किसान को पुलिस वारंट का भय दिखा डिजिटल अरेस्ट का प्रयास

बेटा फोन लेकर सीधे थाने पहुंचा, पुलिस से बात कराई, ठगी से बचा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। सायबर ठगों द्वारा लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बड़नगर के किसान के साथ हुआ लेकिन उसके बेटे ने समझदारी दिखाई और फोन लेकर सीधे थाने पहुंच गया। पुलिस ने फ्रॉड से बात की।
फ्रॉड को जब भनक लगी कि वह फंस चुका है तो उसने फोन कट कर दिया। पुलिस ने युवक का वीडियो बनाकर जागरूकता के लिए सोशल मीडिया पर साझा किया है।
एसआई सुरेन्द्र गरवाल ने बताया कि बड़नगर के फतेहपुर गांव में रहने वाला आशीष सोलंकी पिता सुभाष सोलंकी अपने पिता का मोबाइल लेकर शुक्रवार को थाने आया।
उसने बताया कि मेरे पिता के मोबाइल पर अनजान व्यक्ति का फोन आ रहा है जो थाने से वारंट निकलने और पुलिस टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। एसआई गरवाल ने आशीष को थाने में बैठाया और फ्रॉड का दुबारा फोन आने का इंतजार किया।
फोन पे खोला और नंबर पर रुपए जमा करो
फ्रॉड ने एसआई गरवाल को आशीष समझकर बातचीत जारी रखी और कहा कि आपके पिता को बैंक भेजकर रुपए जमा कराओ। उसे जवाब दिया कि पिता अनपढ़ हैं तो फ्रॉड ने जवाब दिया आप अपने मोबाइल का फोन पे ओपन करो। मैं आपको लोन नंबर बता रहा हूं उस पर 10 हजार रुपए तत्काल जमा कराओ। एसआई गरवाल ने जब फ्रॉड को सच्चाई बताओ तो उसने तुरंत फोन कट कर दिया।
पुलिस को ही धमकी दे डाली
सुभाष सोलंकी के मोबाइल पर फ्रॉड का दुबारा कॉल आया जिसे एसआई गरवाल ने रिसीव किया और वीडियो रिकार्डिंग भी करवाई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने एसआई को आशीष समझकर बात की और कहा कि आपके पिता का वारंट निकला है और अगले एक घंटे में पुलिस टीम उन्हें गिरफ्तार करने घर पहुंच रही है।
जब उससे पूछा कि किस बात का वारंट है तो फ्रॉड ने जवाब दिया कि आपके नाम से बैंक लोन है। उसे आपके द्वारा अब तक जमा नहीं किया है। उसे जवाब दिया कि मैं दूसरे शहर में हूं तो फ्रॉड ने कहा कि आप कोई अमेरिका में नहीं हैं। भारत में कहीं से भी ऑनलाइन रुपए जमा करा सकते हैं।
नकली फारमेट से करते हैं ठगी
एसआई गरवाल ने बताया कि सायबर ठग लोन का नकली फारमेट बनाकर रखते हैं। लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उनसे रुपए ऑनलाइन इसी में ट्रांजेक्शन करवाते हैं। खास बात यह कि जिस व्यक्ति ने कॉल किया था उसे आशीष के मोबाइल से कॉल किया तो वह कनेक्ट नहीं हुआ।