रात 1.30 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा पर दुर्घटना
उज्जैन। देर रात मौसी से मिलकर बाइक से घर लौट रहे युवक को इंदौर तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेवलर बस ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बस जब्त कर ड्रायवर को हिरासत में लिया है।
शांति नगर निवासी 19 वर्षीय अंकित मालवीय पिता पवन मजदूरी करता था और वह अपनी पल्सर बाइक से कृष्णा परिसर रेती घाट पर रहने वाली मौसी से मिलने गया था।
उसके भाई रोहित ने बताया कि रात 1.30 बजे के करीब पुलिस ने सूचना दी कि अंकित का इंदौर रोड़ इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर एक्सीडेंट हो गया है। तुरंत वहां पहुंचे तो देखा ट्रेवलर वाहन खड़ा था। अंकित को एम्बुलेंस से चरक अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने ट्रेवलर बस की सवारी को उतारकर वाहन जब्त कर लिया और रोहित की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया।