मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज बनने से पहले कटेंगे 300 से अधिक पेड़

भवनों की तुड़ाई का काम जारी: वर्षों पुराने पीपल, अशोक और नीम के घने पेड़ की ठेकेदार ने नंबरिंग की

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। जिला चिकित्सालय परिसर के भवनों को तोड़कर मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए वर्तमान में परिसर के भवनों की तुड़ाई का काम जारी है। अब ठेकेदार द्वारा परिसर में लगे पेड़ों पर नंबरिंग की गई है। उसका कहना है कि शीघ्र ही इन पेड़ों की कटाई शुरू होगी।

पुराने सख्याराजे प्रसूतिगृह को पूरी तरह तोड़कर मैदान कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय परिसर के भवनों को तोड़ने का काम जारी है। ठेकेदार वर्तमान में तुड़ाई कार्य के साथ ही यहां लगे पेड़ों पर नंबरिंग का काम भी करा रहे हैं। उनका कहना है कि परिसर में पीपल, बरगद, अशोक के साथ ही अलग-अलग प्रकार के कुल 300 पेड़ लगे हैं जो काफी बड़े हैं। पेड़ों को काटने का काम भी शीघ्र शुरू करेंगे। फिलहाल जिला चिकित्सालय के मुख्य भवन की तुड़ाई चल रही है।

लिफ्ट नहीं कर पाए शिफ्ट

जिला चिकित्सालय भवन में दो वर्ष पहले ही नई लिफ्ट लगाई गई थी। अब भवन को तोड़ा जा रहा है ऐसे में उक्त लिफ्ट को दूसरी जगह शिफ्ट करने या उसका विक्रय करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं हो पाया है, जबकि ठेकेदार ने पुराने भवन को आधे से अधिक तोड़ दिया है। लिफ्ट के कारण शेष भवन को तोड़ने का काम रुका है।

सीएमएचओ द्वारा लिफ्ट के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया था कि लिफ्ट को निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट कराने में जो खर्च आएगा उतने में दूसरी लिफ्ट लगाई जा सकती है। ऐसे में लिफ्ट को बेचना उचित होगा। हालांकि इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है।

Related Articles

close