शनि मंदिर की दानपेटियां खुली

उज्जैन। त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर की दान पेटी मंगलवार दोपहर खोली गई। जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई। एसडीएम द्वारा गठित दल की उपस्थिति में दानपेटियां खोलकर राशि गिनने का काम शुरू किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement
यह गिनती शाम तक पूरी होने की संभावना है। चिल्लर को गिनने में समय ज्यादा लगने की संभावना है। गिनती के लिए मंदिर प्रशासन ने 23 लोगों की ड्यूटी लगाई है। नायब तहसीलदार दरियाव सिंह भूर्रा, राजस्व निरीक्षक मोहम्मद सादिक सहित पटवारियों का दल दान राशि की गिनती कर रहा।
advertisement