कौन है ये, कौन है…. जो ग्रीन नकाब में आता है

काम ऐसा जिसको देखकर सभी रह जाएं दंग

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। कौन है, कौन है ये…. आखिर कौन है वो जो रोज सुबह ग्रीन नकाब और ग्रीन कपड़ों में आता है और चुपचाप अपना काम करके चला जाता है। काम भी ऐसा, जिसे देखकर सभी दंग रह जाएं।

यह शख्स ग्रीन कपड़े, पहनकर रोज कोठी रोड पर आता है। सिर से लेकर पैर तक लाइट हरे रंग के कपड़े और इसी कलर की टीपी। हाथ में पीले दस्ताने और चेहरे पर गहरे रंग का नकाब, आंखों पर चश्मा और पैरों में गहरे हरे रंग के लॉन्ग शू पहनकर आता है।

advertisement

यूनिवर्सिटी क्षेत्र में तथा रोड पर जहां भी प्लास्टिक की पन्नियां दिखाई देती है, उन्हें एक बैग में लेकर चला जाता है। उस स्थान पर पन्नियों के ढेर की जगह ग्रीन पाउडर डालकर चला जाता है। यह शख्स शहर में जगह जगह इसी तरह प्लास्टिक कचरे से शहर को मुक्त करने की कोशिश कर रहा। वर्षों से यह व्यक्ति इसी तरह चुपचाप अपना काम कर रहा।

महापौर ने देखा और पूछा उद्देश्य

advertisement

महापौर मुकेश टटवाल को यह व्यक्ति मंगलवार सुबह दिखाई दिया। उन्होंने पहले भी उसे देखा था, लेकिन इस बार उसके करीब पहुंचे और पूछा वे इस तरह क्यों काम कर रहे। शख्स ने बताया शहर को प्लास्टिक और कचरे से मुक्त करना है। प्लास्टिक को गाय खा लेती है, जिससे उन्हें दु:ख होता है। अपनी पहचान छिपाने के बारे में कहा काम होना जरूरी है। जो भी हो, यह शख्स शहर की साफ सफाई के प्रति लोगों को प्रेरित करने का काम कर रहा।

Related Articles

close