उज्जैनिया की दो किशोरियों को हुआ पाणत करने वाले युवकों से प्यार

अपहरण की रिपोर्ट दर्ज थी, मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर धार पहुंची पुलिस टीम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम उज्जैनिया में रहने वाली दो किशोरियों को गांव में पाणत करने आए युवकों से प्यार हो गया। करीब दो माह तक उनसे फोन पर संपर्क में रहने के बाद 16 दिसंबर को चचेरी बहनें बस में बैठकर उनसे मिलने धार पहुंच गईं। इधर परिजनों ने उनके अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तकनीकी सहायता से दोनों किशोरियों को युवकों के साथ पकड़ा और थाने ले आई।

पुलिस ने बताया कि 16 दिसंबर को उज्जैनिया गांव में रहने वाली नाबालिग चचेरी बहनों के अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी। मामले में जांच शुरू की गई और तकनीकी सहायता ली गई। जिसमें पता चला कि किशोरियां धार के युवकों से फोन पर संपर्क में थीं। दोनों किशोरियों के पास स्वयं के मोबाइल नहीं हैं।

advertisement

वह युवकों से बातचीत करने के लिए मां के फोन का उपयोग करती थीं। इसी आधार पर पुलिस टीम धार पहुंची और यहां से इशकपुरखेड़ी थाना धरमपुरी जिला धार निवासी गब्बू पिता झेतरा व झिरवी थाना धरमपुरी जिला धार के रोहित पिता रूपसिंह को पकडा। उनके घर से किशोरियों को भी तलाश कर लिया।

किशोरियों को मांडव घुमाने ले गए थे

advertisement

गिरफ्त में आए युवकों ने पुलिस को बताया कि दोनों बहनें अलग-अलग बसों में बैठकर धार आई थीं। उन्हें घुमाने मांडव लेकर गए थे। वहां से घुमकर लौटे तो दोनों बहनें हमारे घर पर ही रुक गई थीं। पुलिस चारों को घट्टिया थाने लेकर आई। उनका मेडिकल कराया जिसके बाद किशोरियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया और अपहरण के मामले में युवकों को गिरफ्तार किया।

गांव में हो गया था प्रेम प्रसंग

युवकों ने पुलिस को बताया कि वह दो माह पहले धार से उज्जैनिया गांव में पाणत करने आए थे। उसी दौरान किशोरियों से संपर्क हुआ और यहां से प्रेम प्रसंग भी शुरू हो गया। किशोरियां उनसे मोबाइल पर बात करती थीं। उन्होंने धार आने की सूचना भी पहले से दे दी थी। दोनों बहनें उज्जैनिया से नानाखेड़ा, यहां से इंदौर फिर पीथमपुर होकर धार पहुंची थीं।

Related Articles

close