दोस्त से चलाने के लिए पहले कार मांगी फिर डुप्लीकेट चाबी बनवाकर कार ही चुरा ली, चार माह बाद गिरफ्तार

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। एक युवक अपने दोस्त से चलाने के लिए कार मांगकर ले गया और डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। दूसरे दिन कार लौटा दी। दोस्त ने अपनी कार गोंसा दरवाजा पर खड़ी की तो कार मांगकर डुप्लीकेट चाबी बनाने वाला दोस्त उसे चोरी कर ले गया। महाकाल थाना पुलिस ने 4 माह बाद चोर को गिरफ्तार किया है।

यह था मामला: सिंहपुरी निवासी गोविंद भारती पिता मदन भारती अपनी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 13 सीई 0809 गोंसा दरवाजा में खड़ी करता था। उसका दोस्त नयागांव राजगढ़ निवासी मोहित उर्फ मोनू शर्मा चलाने के लिए कार मांगकर ले गया और डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। दूसरे दिन मोहित ने कार अपने दोस्त को वापस कर चाबी सौंप दी। 10 अगस्त को गोविंद भारती की कार गोंसा दरवाजा से चोरी हो गई। उसने महाकाल थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

दोस्त के घर खड़ी कर चला गया

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की तलाश शुरू की। उक्त कार रतलाम में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस रतलाम निवासी हितेश साहू के घर पहुंची। उसके घर के बाहर चोरी की कार खड़ी थी। हितेश से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त कार खराब होने के कारण मोहित शर्मा घर के बाहर खड़ी कर गया था।

नाना-नानी से मिलने आया और पकड़ाया

चोरी के मामले में पुलिस को मोहित शर्मा की तलाश थी। पुलिस को सूचना मिली कि वह कार्तिक चौक में रहने वाले नाना नानी के घर मिलने आया है। उसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की तो उसने पुलिस को कार की डुप्लीकेट चाबी बनाकर चोरी की वारदात करना कबूला। पुलिस के अनुसार मोहित आदतन बदमाश है और रतलाम में भी उसके खिलाफ वाहन चोरी के केस दर्ज हैं।

कोर्ट के आदेश पर लौटाई कार

पुलिस ने बताया कि हितेश साहू के घर से चोरी की कार बरामद कर कोर्ट में चालान पेश किया था जहां से उक्त कार को गोविंद भारती को लौटा दिया गया, जबकि मोहित शर्मा की तलाश जारी रखी। वह जगह बदल बदल कर रहता था इस कारण पुलिस गिरफ्त में नहीं आ रहा था।

Share This Article