होटल मालिक ने डुप्लीकेट चाबी से कमरे में ठहरी महिला कांस्टेबल का सामान चुरा लिया

कपड़े, मोबाइल, दस हजार रु. और आई कार्ड था, थाने में की शिकायत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। मुंबई से परिजनों के साथ उज्जैन दर्शन करने आई महिला कांस्टेबल के रूम का डुप्लीकेट चाबी से होटल मालिक ने ताला खोला और कपड़े, मोबाइल, 10 हजार रुपए सहित आई कार्ड चोरी कर लिया। देवदर्शन कर लौटने पर उन्हें सामान बिखरा दिखा और मोबाइल नहीं मिला। उन्होंने नानाखेड़ा थाने में शिकायत की तो होटल मालिक के पिता ने रुपए व मोबाइल लौटा दिया।

वाशी कल्याण निवासी अशोक खरे ने बताया कि वह रेलवे से रिटायर्ड ड्रायवर हैं। शनिवार को अपनी भतीजी भाग्यश्री मनोहर खरे व अन्य के साथ उज्जैन दर्शन करने आए थे। उन्होंने बताया कि हमें होटल में रूम नहीं मिल रहा था। नानाखेड़ा पर संगीता पैलेस पर संपर्क किया। वहां 1200 रुपए में कमरा मिला। सभी लोग रूम में रुके। आराम किया और फिर दर्शन करने चले गए। रास्ते में भतीजी भाग्यश्री ने कहा कि मेरा मोबाइल होटल में ही छूट गया है।

दोपहर बाद होटल लौटे। लॉक खोलकर रूम में गए तो सामान बिखरा दिखा। मोबाइल की रूम में तलाश की लेकिन नहीं मिला। दूसरे मोबाइल से भाग्यश्री के मोबाइल पर कॉल किया तो उसकी रिंग होटल मालिक के रूम में बज रही थी। उसके कमरे में पहुंचे तो वहां मोबाइल मिला। होटल मालिक से पूछा हमारा मोबाइल आपके कमरे में कैसे आया। हमारी गैर मौजूदगी में आपने कमरे का लॉक क्यों खोला तो वह जवाब नहीं दे पाया।

मोबाइल मिला तो दूसरा सामान तलाशा

अशोक खरे ने बताया कि हमें जब पता चला कि होटल मालिक ने डुप्लीकेट चाबी से हमारे रूम का लॉक खोला था। हमने अपने रूम का दूसरा सामान चैक किया। रूम में रखे कपड़े, रुपयों से भरा पर्स जिसमें भाग्यश्री का पुलिस का आई कार्ड भी रखा था वह भी नहीं मिले। होटल मालिक से पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगा और सामान लौटाने से इंकार कर दिया।

पुलिस को बुलाया पिता ने लौटाए रुपए

ठाणे थाने में पदस्थ कांस्टेबल भाग्यश्री खरे अपने भाई के साथ नानाखेड़ा थाने पहुंची। पुलिस को चोरी की जानकारी दी। थाने के आरक्षक उनके साथ संगीता पैलेस पहुंचे। तब तक होटल मालिक और उसकी पत्नी यहां से भाग चुके थे। अशोक खरे ने बताया कि मालिक के पिता से पुलिस ने पूछताछ की और होटल मालिक को थाने बुलाया लेकिन वह नहीं आया। उसके वृद्ध पिता ने 8 हजार रुपए भाग्यश्री को दिए, कपड़े लौटाए और कहा कि आई कार्ड मिलने पर डाक के माध्यम से वापस कर देंगे।

आवेदन दिया, अब पुलिस करेगी कार्रवाई

अशोक खरे ने बताया संगीता पैलेस में हमारे साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दे चुके हैं। थाने में आवेदन दिया है। आगे की कार्रवाई अब पुलिस करेगी। हम लोग उज्जैन से ओंकारेश्वर के लिए रवाना हो गए थे।

Related Articles

close