कोहरे में लिपटी उज्जैन की सुबह

रात का तापमान 3 डिग्री लुढ़का
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
न्यूनतम तापमान 11.5
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। न्यू ईयर से पहले सर्दी का सितम जारी है। सोमवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटकर आई। बादलों ने भी आमद दर्ज करवाई और सर्द हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी।
विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ीं। बर्फीली हवाओं के चलते रात का पारा तीन डिग्री लुढ़क गया और सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 9 बजे बाद बादलों की ओट में छिपा सूरज निकला तो शहरवासियों ने राहत की सांस ली। गुनगुनी धूप में बैठकर लोग अलाव तापते रहे।
सेहत का रखें ख्याल – डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में दिन में हल्के कपड़े पहनें और सुबह एवं शाम के वक्त गर्म कपड़ों से खुद का ढंककर रखें। वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें।
पश्चिमी विक्षोभ का अभी कोई असर नहीं है। मौसम खुल गया है इसलिए अब रात का तापमान तेजी से गिरेगा। ३१ दिसंबर के साथ नए साल की शुरुआत भी सर्द होगी। – डॉ. आरपी गुप्त, अधीक्षक, शासकीय जीवाजी वेधशाला