उज्जैन के साथ मप्र के कई शहरों में 80 से ज्यादा लूट-डकैती कर चुके थे बदमाश

18 लाख के जेवर लूटने वाले बदमाश शार्ट एनकाउंटर के बाद दिल्ली से गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन/इंदौर। तुकोगंज क्षेत्र में बिल्डर के 18 लाख के जेवर लूटने वाले बदमाशों रिंकू और रोहित कपूर का दिल्ली पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है। इन आरोपियों ने दिल्ली के अलावा मप्र के कई शहरों में लूट व डकैती की 80 से ज्यादा घटनाएं की हैं। ये बदमाश हैं हमेशा हथियार लेकर लूट करने घुसते हैं।
जो भी इनका विरोध करता, ये उन्हें मारने से भी नहीं हिचकते। इंदौर में इन बदमाशों की गैंग ने 11 नवंबर को बिल्डर कमलेश अग्रवाल से लूट की घटना से पहले विजय नगर में कार सवार युवक को हथियार अड़ाकर सोने की चेन लूटी थी। वहीं इसके पूर्व छोटी ग्वालटोरी से एक पल्सर बाइक चोरी कर इंदौर के पांच थाना क्षेत्रों में वारदात के लिए घूम रहे थे। 12 नवंबर की सुबह तक ये शहर में ही थे और पांच थानों में कई लोगों को लूटने की कोशिश करते रहे।
उज्जैन में रेलवे स्टेशन में फुटेज मिले थे
एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि बदमाश रिंकू और रोहित की पहचान विजय नगर पुलिस टीम ने ही की थी। इसके बाद उज्जैन में भी करीब डेढ़ सप्ताह तक टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी रहीं। उज्जैन में इनके रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट मिलने के बाद हमारी तीन टीमें दिल्ली पहुंचीं। यहां दिल्ली पुलिस के पहले ही आरोपियों के घर तक भी इंदौर पुलिस टीम पहुंच गई थी, लेकिन बाद में दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की पहचान सामने आते ही इनकी तलाश में स्पेशल टीमें तैनात कर दी थी। इन पर इंदौर पुलिस ने 20 हजार का इनाम भी घोषित किया है। बदमाशों को जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर इंदौर लाया जाएगा।
इंदौर के बाद दिल्ली में की 8 लूट- इन बदमाशों ने इंदौर में तीन वारदातें करने के बाद फरारी के सवा महीने में दिल्ली के प्रमुख इलाकों में करीब 8 अन्य लूट की वारदातें की हैं। सिलसिलेवार घटनाएं करने के बाद इन बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर इनका शॉर्ट एनकाउंटर किया है। सूत्रों की मानें तो इंदौर पुलिस ने इनके घर तक पहुंचकर इनकी जानकारी जुटा ली थी। इंदौर पुलिस भी इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में थी।