उज्जैन को मूर्ति-शिल्प केन्द्र बनाने के प्रयास किए जाएंगे

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज:भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में स्मार्ट सिटी कार्यालय सभा कक्ष में उज्जैन को मूर्तिशिल्प का केंद्र बनाने की तैयारी करने के निर्देश दिए।

वह विक्रमोत्सव-2025 और विक्रम व्यापार मेले के आयोजन की समीक्षा बैठक ले रहे थे। सीएम ने बैठक में कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में विक्रम व्यापार मेले का आयोजन एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन को मूर्तिशिल्प का केन्द्र बनाए जाने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। मध्यप्रदेश सरकार ने सम्राट विक्रमादित्य के विभिन्न आयामों को देश और विदेश के सामने लाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया है।

Share This Article