रोटरी क्लब उज्जैन ने विक्रम विवि में स्थापित की चार बेंच

उज्जैन। रोटरी क्लब उज्जैन ने पब्लिक इमेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में क्लब द्वारा चार विश्राम बेंच स्थापित की गई। जिस पर साक्षरता, रक्तदान एवं पर्यावरण जागरूकता स्लोगन अंकित किए गए। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय कुलगुरु अर्पण भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement
जिन्होंने रोटरी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे मानव सेवार्थ कार्यों की सराहना की। इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष रोटे ईश्वरचन्द्र दुबे, रोट शाहिद हाशमी एवं रोट धीरेंद्र रैना ने कुलगुरु भारद्वाज का सम्मान किया। पूर्व मंडलाध्यक्ष रोट रविप्रकाश लंगर का स्वागत जैन एवं जगदीश शर्मा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय का स्टाफ एवं रोटरी सदस्य उपस्थित रहे। आभार जगदीश शर्मा ने माना।
advertisement