नगर निगम की कचरा गाड़ी ने वृद्ध को टक्कर मारकर तीस फीट तक घसीटा

गंभीर घायल को वाहन से निकालकर ड्राइवर कचरा गाड़ी लेकर भागा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर के सभी वार्डों में कचरा कलेक्शन के लिए नगर निगम द्वारा ठेकेदार के माध्यम से वाहन संचालित कराए जा रहे हैं। इन वाहनों के ड्राइवर न तो प्रशिक्षित हैं और न ही इनके पास लायसेंस हैं। ड्राइवर द्वारा वाहनों को लापरवाही से चलाकर आए दिन दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सुबह नगर निगम की कचरा गाड़ी ने एक वृद्ध को टक्कर मारी और 30 फीट तक घसीटा। लापरवाह ड्राइवर गंभीर घायल को अपने वाहन से निकालकर कचरा गाड़ी लेकर भाग गया। परिजन वृद्ध को चरक अस्पताल लेकर पहुंचे।

ट्रेजर बाजार के पास स्थित सब्जी मंडी में 60 वर्षीय रामस्वरूप पिता रामचरण सब्जी की दुकान लगाते हैं। सुबह वह घर से निकलकर अपनी दुकान के पास खड़े थे, तभी कचरा गाड़ी का ड्राइवर अपना वाहन तेज रफ्तार से चलाकर लाया और रामस्वरूप को टक्कर मार दी।

advertisement

गिरने के बाद वृद्ध कचरा गाड़ी में फंस गए। इसके बाद भी ड्राइवर ने अपना वाहन नहीं रोका और करीब 30 फीट तक वृद्ध को घसीटता ले गया। लोगों ने शोर मचाया तब ड्राइवर ने अपनी गाड़ी रोकी लेकिन यहां भी ड्राइवर ने मानवता नहीं दिखाई बल्कि उसने गंभीर घायल वृद्ध को अपने वाहन से खींचकर बाहर निकाला और दुबारा कचरा गाड़ी में बैठकर मौके से भाग निकला। शोर सुनकर रामस्वरूप की बहू लक्ष्मी यहां आई। लोगों की मदद से उन्हें चरक अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को वार्ड में भर्ती किया।

शराब के नशे में धुत्त रहते हैं ड्राइवर

advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वृद्ध को टक्कर मारने वाला कचरा गाड़ी का ड्राइवर संभवत: नशे में धुत्त था। दुर्घटना के बाद उसने घायल वृद्ध की मदद नहीं की। ड्राइवर रोजाना अपना वाहन लेकर यहां आता है। खास बात यह कि नगर निगम के कचरा वाहन चलाने वाले अधिकांश ड्राइवर के पास न तो लाइसेंस हैं और न ही वह प्रशिक्षित हैं। ठेकेदार द्वारा ऐसे लोगों से वाहन चलवाकर लोगों की जान जोखिम में डालने का काम किया जा रहा है।

Related Articles

close