अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
कचनारिया नलखेड़ा निवासी 25 वर्षीय बलराम पिता हुकूमसिंह सुबह खेत पर गया था। यहां दोपहर में वह उल्टियां करने लगा। आसपास के किसानों ने हालत बिगड़ती देख उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे पहले आगर अस्पताल ले गए जहां से चरक अस्पताल रैफर किया गया। उसके भाई लाखन सिंह ने बताया कि उज्जैन लाते समय बलराम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। भाई के मुताबिक बलराम की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। उसके बच्चे नहीं थे। उसने किन कारणों के चलते सल्फास खाकर आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं है।
सल्फास खाकर युवक ने दी जान
