Advertisement

टेस्ट से संन्यास की अटकलों को रोहित शर्मा ने किया खारिज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें मैच में रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के कारण मैच से बाहर रहने का फैसला किया. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी करने का मौका मिला. उन्होंने आखिरी टेस्ट में बाहर रहने का फैसला किया तो उनके संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगीं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

भारत अगले पांच महीने तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलने जा रहा है. रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह नाकाम रहे. उन्होंने तीन मैचों में केवल 31 रन बनाए. ऐसे में 38 साल की उम्र में उनका कैरियर समाप्त होता नजर आ रहा था. लेकिन रोहित ने तमाम संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि वे अभी रन नहीं बन रहे लेकिन इस बात की क्या गारंटी है कि 5 महीने बाद नहीं बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मै जानता हूं मुझे क्या करना है.

रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “एक बंदा कोई माइक लेकर बैठा है या लैपटॉप लेकर बैठा है या पेन लेकर बैठा है. क्या लिखता है, क्या बोलता है, उससे हमारा लाइफ चेंज नहीं होता है. हमने ये गेम खेला है इतने साल से तो ये लोग नहीं डिसाइड कर सकते कि हम कब जाएं या हम कब नहीं खेलें या हमें कब बाहर बैठना है या हम कब कप्तानी करें. सेंसिबल आदमी हूं, परिप्कव आदमी हूं, 2 बच्चों का बाप हूं तो मेरे पास थोड़ा सा दिमाग है. मेरे को लाइफ में क्या चाहिए.”

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में काफी समय से इस पर विचार चल रहा था. सिडनी में आने के बाद यह फैसला लिया गया. मेलबर्न के बाद नए साल का दिन था. उस दिन वे कोच और चयनकर्ता को इस बारे में नहीं बताना चाहते थे. उन्होंने कहा कि वे कोशिश कर रहे थे लेकिन रन नहीं बना पा रहे थे और इसलिए सिडनी टेस्ट मैच से हट जाना जरूरी लगा. रोहित ने अपने संन्यास के बारे में भी स्पष्ट किया.

उनके आराम करने के फैसले के बाद सुनील गावस्कर ने कहा कि यह ‘रोहित शर्मा का टेस्ट में आखिरी टेस्ट हो सकता है’. रोहित ने कहा कि वे इस बात पर विश्वास नहीं करते कि पांच महीने बाद क्या होगा. वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करते यह कहेंगे कि यह संन्यास का फैसला नहीं है. इस मैच से बाहर हैं क्योंकि मैं बल्ले से रन नहीं बन रहे. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि पांच महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे. हर दिन जिंदगी बदलती है. उन्हें इस पर विश्वास है.

Advertisement

Related Articles