Advertisement

भारतीय मूल के दुनिया के सबसे अमीर सीईओ हैं जगदीप सिंह

नई दिल्ली। भारतीय मूल के जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बन गए हैं। मनी कंट्रोल के अनुसार क्वांटमस्केप के पूर्व फाउंडर और सीईओ जगदीप को 17,500 करोड़ रुपए (लगभग 2.3 बिलियन डॉलर) का सालाना पैकेज मिला है, जो हर दिन के हिसाब से करीब 48 करोड़ रुपए (लगभग 5.8 मिलियन डॉलर) है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

यह सैलरी कई बड़ी कंपनियों के सालाना रेवेन्यू से भी ज्यादा है। क्वांटमस्केप के शेयर होल्डर्स की सालाना बैठक के दौरान, सीईओ के लिए लगभग 2.1 बिलियन डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी गई। इस पैकेज में 2.3 बिलियन डॉलर कीमत के स्टॉक ऑप्शंस शामिल है। इस वजह से जगदीप सिंह की सैलरी करीब 17,500 करोड़ रुपए रही।स्टॉक ऑप्शन एक तरह से निवेश का मौका होता है, जो कर्मचारियों को उनकी कंपनी के शेयर्स को भविष्य में एक निर्धारित मूल्य पर खरीदने का अधिकार देता है।

 

ईवी में है स्पेशलाइजेशन

Advertisement

जगदीप सिंह भारतीय मूल के अमेरिकी इंडस्ट्रलिस्ट और तकनीकी विशेषज्ञ हैं। सिंह ने अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बी.टेक की पढ़ाई की है और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से एमबीए की डिग्री हासिल की है। क्वांटमस्केप शुरू करने से पहले कॅरियर की शुरुआत में उन्होंने एक दशक से ज्यादा समय तक कई कंपनियों में प्रमुख पदों पर काम किया। इस दौरान सिंह ने बैटरी बनाने की नई टेक्नोलॉजी पर काम किया और इस सेक्टर में एक्सपर्टीज हासिल की।

अमेरिका में क्वांटमस्केप की स्थापना की थी

Advertisement

सिंह की इलेक्ट्रिक व्हीकल (श्वङ्क) के लिए बैटरी तकनीक बनाने में अपनी खास पहचान है। उन्होंने 2010 में अमेरिका में क्वांटमस्केप की स्थापना की थी। यह कंपनी नेक्स्ट जनरेशन की सॉलिड-स्टेट बैटरी बनाने में विशेषज्ञता रखती है। जो ईवी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और चार्जिंग समय कम करने के लिए जानी जाती है।

क्वांटमस्केप में बनने वाली सॉलिड-स्टेट बैटरी आम तौर पर ईवी में इस्तेमाल की जा रही लीथियम आयन बैटरियों के मुकाबले काफी आगे हैं। इससे न सिर्फ ज्यादा रेंज मिलती है, बल्कि ये चार्ज भी जल्दी हो जाती है। इस कारण ईवी में इनका बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। इस समय ईवी सेक्टर में काफी तेजी आ रही है, ऐसे में इनकी कंपनी भी तेजी से ग्रोथ कर रही है।

Related Articles