चाइना डोर को लेकर महाकाल पुलिस सक्रिय, एक पकड़ाया

उज्जैन। जानलेवा चाइना डोर को लेकर महाकाल पुलिस इन दिनों सबसे ज्यादा सक्रिय है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान का ही असर है कि इस इलाके में अब बरेली और भोपाली डोर का प्रयोग होने लगा है। पुलिस ने जयसिंहपुरा से एक पतंगबाज को पकड़ा है। गौतम नामक यह पतंगबाज चाइना डोर से पेंच लड़ा रहा था। पुलिस ने पतंगबाजी करते हुए उसे पकड़ लिया। उसके खिलाफ धारा २२३ के तहत कार्रवाई की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस का कहना है कि इस डोर से पतंग उड़ाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जेल भेजा जाएगा। इधर लोगों का कहना है कि कतिपय लोग अभी भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। पतंगबाजी महाकाल, बेगमबाग, मंछामन गणेश, राजीव नगर, भेरूनाला, पीपलीनाका, नगरकोट, सामाजिक न्याय परिसर, ढांचा भवन, सुदामा नगर, बुधरिया आदि इलाकों में ज्यादा होती है।

शराब के रुपए नहीं दिए तो ब्लेड से हमला

न्यू इंदिरा नगर नागझिरी क्षेत्र में रहने वाले युवक से बदमाश ने शराब पीने के रुपए मांगे और रुपए नहीं देने पर उसे ब्लेड मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि संजय नानेरे रविवार दोपहर त्रिवेणी विहार मालनवासा क्षेत्र से जा रहा था तभी रास्ते में उसे अक्कू उर्फ आकाश पिता सुरेश गोठवाल निवासी कालापत्थर ने रोका और शराब पीने के लिए एक हजार रुपए की मांग की।

संजय ने रुपए देने से इंकार किया तो उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। इसी प्रकार मिल्कीपुरा क्षेत्र में रहने वाले अब्दुल शाहनवाज पिता अब्दुल शकुर के साथ अबुबकर मस्जिद के पास यादव कॉलोनी में बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया। शाहनवाज यादव कॉलोनी में दोस्त के साथ गया था। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

Related Articles

close