Advertisement

हमारा पासपोर्ट कमजोर, अब 84 नंबर पर

सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे ताकतवर, जापान दूसरे स्थान पर पहुंचा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नईदिल्ली। एजेंसी। दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट 2025 की रैंकिंग जारी हो गई है। सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर है, जिसे रखने वाले लोग 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। प्रतिष्ठित संस्था हेनले एंड पार्टनर्स ने सूचकांक जारी किया है। इंडेक्स में भारत को 85वें स्थान पर रखा गया है।

भारतीय पासपोर्ट धारक दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, पिछले साल भारत रैंकिंग में 80वें स्थान पर था। शीर्ष पांच रैंकिंग में यूरोपीय देशों ने अपना दबदबा बनाए रखा है।

Advertisement

तीसरे स्थान पर फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, फिनलैंड और दक्षिण कोरिया हैं, जबकि चौथे स्थान पर आस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नॉर्वे, स्वीडन और नीदरलैंड मौजूद हैं। सूचकांक में भारत (85वें) से आगे चीन है, जिसे इस साल 60वें स्थान पर रखा गया है।

ऐसे होती है रैंकिंग

Advertisement

इंडेक्स इस आधार पर पासपोर्ट को रैंक करता है कि उस पासपोर्ट को रखने वाले बिना किसी वीजा के कितने देशों में जा सकते हैं। रैंकिंग इस साल के छह महीने के लिए जारी हुई है।

Related Articles