घर में टाइल्स लगा रहे युवक की करंट से मौत

उज्जैन। जिस कटर मशीन से युवक टाइल्स काटकर अपने घर में टाइल्स फिटिंग कर रहा था उसी के तार से करंट की चपेट में आकर वह झुलसा और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।पासलोद उन्हेल निवासी शादाब मंसूरी पिता अब्दुल कादर मिस्त्री का काम करता था। वह अपने घर में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement
परिजन ने बताया कि शादाब कटर मशीन से टाइल्स काटकर लगा रहा था तभी मशीन के खुले तारों से करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे प्रायवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था जहां रात में शादाब की मृत्यु हो गई। परिजन ने बताया कि शादाब विवाहित था। उसके बच्चे नहीं हैं।
advertisement