कर्ज से परेशान ई-रिक्शा ड्राइवर ने फांसी लगाई

गमी से लौटी पत्नी ने फंदे पर लटका देखा पति का शव
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कर्ज से परेशान ई-रिक्शा ड्राइवर ने घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी गमी के कार्यक्रम से घर लौटी तो पति को फंदे पर लटका देखा। पंवासा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
नागदा निवासी हालमुकाम पंवासा में रहने वाले 32 वर्षीय मनोहर पिता रामलाल ने घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी निर्मला चौहान ने बताया कि पति किराए पर ई-रिक्शा चलाते थे। रिश्तेदारी में गमी होने के कारण वह दो बच्चों के साथ उटेसरा गई थी। पड़ोसियों ने उसे बताया कि मनोहर मंगलवार दोपहर 3 बजे घर आया था।
शाम 6 बजे निर्मला घर पहुंची तो देखा पति फांसी के फंदे पर लटका था। पड़ोसियों की मदद से उसने शव को फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मनोहर को मृत घोषित कर दिया। निर्मला ने बताया कि मनोहर ने 3 हजार रुपए ब्याज पर उधार लिए थे जो बढक़र 8 हजार रुपए हो गए थे। किराए की ई-रिक्शा चलाता था जिसका किराया भी नहीं दे पा रहा था इसी को लेकर तनाव में रहता था।