करीना पुलिस से बोली- सैफ महिलाओं-बच्चों को बचाने आए, हमलावर ने कई वार किए

मैं घबरा गई थी इसलिए करिश्मा अपने घर ले गईं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एजेंसी मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को करीना कपूर का बयान दर्ज कर लिया था। हालांकि, यह बयान शनिवार सुबह सामने आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना ने बताया कि सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। वे बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (करीना-सैफ का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। उसने घर से कोई चीज भी नहीं चुराई। करीना ने कहा- हमलावर बेहद आक्रामक था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया। मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थीं। एक्ट्रेस के बयान के बाद पुलिस ने बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग, जहां सैफ रहते हैं और करिश्मा के खार स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
संदिग्ध की तीसरी तस्वीर सामने आई
सैफ पर हमले के मामले में संदिग्ध की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह यलो कलर की शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है। हमले के 2 दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। शनिवार सुबह संदिग्ध की तीसरी तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर हमले के पहले की है। इसमें वह यलो शर्ट में दिखाई दे रहा है। बांद्रा पुलिस मामले में फिलहाल 2 लोगों से पूछताछ कर रही है।