एक्टर सैफ अली खान को 5 दिन बाद मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे उन पर चाकू से हमला किया गया था। सैफ के गले और रीढ़ में गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे।
सैफ अभी अस्पताल से बाहर नहीं आए हैं। बेटी सारा अली खान और मां शर्मिला टैगोर सैफ के साथ मौजूद हैं। करीना भी कुछ देर पहले अस्पताल पहुंचीं थीं, वे मुलाकात के बाद घर रवाना हो गईं। शर्मिला और सारा सैफ के साथ हैं।
सूत्रों ने बताया कि सैफ अब गुरुशरण अपार्टमेंट में नहीं रहेंगे, जहां उन पर हमला किया गया। पास ही फॉर्च्यून हाइट्स इमारत में उनका सामान शिफ्ट किया गया है, ये एक्टर का दफ्तर है।