बाइक से आए युवक-युवती पल झपकते ही उड़ा दी बैटरी

1 मिनट 10 सेकंड का फुटेज सामने आया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित कॉसमॉस मॉल के सामने से खड़ी बाइक से युवक-युवती ने बैटरी चुरा ली और रफूचक्कर हो गए। इसका 1 मिनट 10 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दोनों बैटरी निकालते और उसे बैग में रखकर वहां से निकलते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, यह वारदात 20 जनवरी को शाम 7:49 बजे की है। फुटेज में नजर आ रहा है कि काले कपड़ों में बाइक पर युवक-युवती कॉसमॉस मॉल के सामने एक बैंक के बाहर खड़े हैं। इसी दौरान वहां से एक शख्स अपनी गाड़ी लेकर निकलता है जिसके बाद बाइक पर बैठा शख्स फटाफट पास में खड़ी बाइक से बैटरी निकलता है और पीछे बैठी युवती के बैग में रख देता है। इसके बाद दोनों रफूचक्कर हो जाते हैं।