शराबी बहनें झगड़ रही थीं, पड़ोसन ने वीडियो बनाया तो चाकू मारे, दांत तोड़ा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पंवासा इलाके में एक हास्यास्पद घटना घटी है। दो बहनें रात में शराब पीने के बाद आपस में झगड़ रही थीं। शोर सुनकर जब पड़ोसन बाहर आई और वीडियो बनाने लगी तब भन्नाई शराबिन ने उसे चाकू मार दिया और दांत भी तोड़ दिया। घायल महिला को चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पंवासा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पंवासा क्षेत्र में रहने वाली 34 वर्षीय ममता पति पंकज ने बताया कि मंगलवार रात पड़ोस में से लडऩे झगडऩे की आवाजें आ रही थीं। वह बाहर निकली तब अंधेरा था। उसने मोबाइल की टॉर्च ऑन की। संयोग से वीडियो का बटन भी दब गया। यह देखते ही पड़ोसन आरती और डिंपल उस पर टूट पड़ीं। दोनों शराब के नशे में धुत्त थीं।
झूमाझटकी के बीच आरती ने घर में रखा चाकू निकाल लिया और उस पर हमला कर दिया। वह नीचे गिर गई तब दोनों बहनों ने उसे दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी। हमले में दांत भी टूट गया। जब शोर बढ़ा तब अन्य पड़ोसी भी मौके पर आ गए और शराबी बहनों के चंगुल से उसे छुड़ाया। ममता का कहना है कि यह दोनों बहनें अक्सर इसी तरह की हरकत करती रहती हैं।
आए दिन शराब पीती हैं और बवाल मचाती रहती हैं। परिवार के लोग उसे चरक अस्पताल लेकर आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि ममता के बयान ले लिए हैं। शराबी बहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।