नाबालिग को धमका कर जबरन शादी की और संबंध भी बना लिए

किशोरी को चाइल्ड लाइन भेजा, आरोपी गिरफ्तार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अक्षय नगर में रहने वाली बालिका के पीछे एक युवक ऐसा पड़ा कि उसे पहले प्रपोज किया, फिर छोटी बहनों को मारने की धमकी दी बाद में हाथ की नस काटकर धमकाया। उसे जबरन घर ले गया और शादी कर ली। दो सालों तक बंधक बनाकर रखा, मारपीट की, दुष्कर्म भी किया। नीलगंगा थाना पुलिस ने बालिका को उसके चंगुल से रेस्क्यू किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसआई वर्षा सोलंकी ने बताया कि अक्षय नगर में रहने वाली 16 वर्षीय बालिका दो वर्ष पहले अपनी मां और बहनों के साथ इंदौर से उज्जैन में रहने आई थी। उसके पिता आगरा में रहते हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से मां मजदूरी करती है। अक्षय नगर में रहने के दौरान ही यहां रहने वाला बंटी पिता राधेश्याम उसके पीछे पड़ गया। उस समय बालिका अबोध थी। बंटी ने उससे प्रपोज किया फिर छोटी बहनों को जान से मारने की धमकी दी और बाद में हाथ की नस काटकर डराया। वह बालिका को अपने घर ले गया और जबरन शादी कर ली व बंधक बनाकर घर में ही रखा। इस दौरान बंटी उसके साथ मारपीट करता, जबरन संबंध बनाता था।

एसआई सोलंकी के अनुसार चाइल्ड लाइन से सूचना मिली थी कि अक्षय नगर में बंटी ने एक किशोरी को बंधक बनाकर रखा है। पुलिस टीम उसके घर पहुंची। किशोरी को रेस्क्यू कर थाने लाए। उसके शरीर पर चोंटों के निशान थे। मेडिकल कराया और बयान दर्ज किए। जिसमें किशोरी ने बंटी के अत्याचार की कहानी बयां की। किशोरी अब चाइल्ड लाइन के सुपुर्द है। आगरा में रहने वाले पिता को सूचना दी गई है।

Related Articles

close