वाहनों की खरीदी पर इस बार भी रोड टैक्स में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

26 फरवरी से इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर लगेगा विक्रम व्यापार मेला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर 26 फरवरी से 30 मार्च तक विक्रम व्यापार मेला लगेगा। ११ हेक्टेयर मैदान पर लगने वाले मेले में वाहन खरीदने पर पिछले साल की तरह इस बार भी रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल, ग्वालियर मेले की तर्ज पर पिछले साल पहली बार दशहरा मैदान पर विक्रम व्यापार मेला लगा था। 40 दिवसीय इस मेले में रिकॉर्ड 22,600 वाहन बिके थे। हालांकि, इस बार मेले का स्थान बदल दिया गया है। पिछली बार दशहरा मैदान पर मेला लगने से चौपहिया वाहनों के पंजीयन के चलते लाइनें लग गई थीं जिससे जाम की परेशानी खड़ी हो गई थी। इस बार स्थान बदलने से इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

11 सेक्टरों में बांटा गया मेला

advertisement

निगम द्वारा जारी मेले के ले-आउट के मुताबिक 11 सेक्टरों में बांटा गया है। इसमें दोपहिया वाहनों के लिए 46 तो चौपहिया वाहनों के लिए 153 दुकानें रखी गई हैं, जबकि पिछले साल इन दोनों दुकानों की संख्या 127 थी। इसके अलावा मेले मनीहारी की दुकानें पिछले साल 180 थी जिन्हें घटाकर 110 कर दिया गया है। इधर, नगर निगम ने मेले में इलेक्ट्रिक, ऑटोमोबाइल उत्पाद बेचने को लेकर निविदा प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। भूखंड का आवंटन मेला अवधि के लिए ही मान्य होगा।

advertisement

Related Articles

close