वेटर बनाकर काम करवाया और फिर रुपए देने से कर दिया इंकार

झाबुआ के 10 बेरोजगार युवक ठेकेदार की शिकायत लेकर थाने पहुंचे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शादी समारोह में कैटरिंग का ठेका लेने वाले दो युवकों ने झाबुआ के 10 बेरोजगार युवकों को वेटर बनाकर काम करवाया और बाद में रुपए देने से इंकार कर दिया। युवक अपनी शिकायत लेकर नीलगंगा थाने पहुंचे।
गज्जू, सुनील, शैतान, सुखलाल, संतोष, टोलसिंह, प्रताप, संतोष, रितेश, महेश बेरोजगार हैं। काम की तलाश में झाबुआ से उज्जैन आए थे। यहां उन्हें कैटरिंग का ठेका लेने वाले रोहित और शिवांजलि गार्डन के पास रहने वाले सुशील ने काम पर रखा। वेटर बनाया। ड्रेस व जूते-मौजे दिए व 19 जनवरी से 24 जनवरी तक अलग-अलग गार्डन में आयोजित शादी समारोह में काम करवाया। काम पूरा होने के बाद युवकों से ड्रेस वापस ले ली। गज्जू और सुनील ने बताया कि काम शुरू करने से पहले 550 रुपए प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को देने की बात तय हुई थी। इस हिसाब से 10 लोगों को 15 हजार रुपए ठेकेदारों से लेना थे लेकिन उन्होंने रुपए नहीं दिए।
जूते के रुपए भी काट लिए
जब उक्त युवकों ने रोहित और सुशील से काम के रुपए मांगे तो उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया और कहा कि जूते भी जमा करवाओ नहीं तो 500 रुपए प्रति व्यक्ति के जूते के रुपए दो। परेशान होकर युवक नीलगंगा थाने पहुंचे। पुलिस ने ठेकेदारों को फोन कर थाने बुलाया लेकिन वह थाने नहीं आए।