Advertisement

महाकाल मंदिर परिसर में ड्रोन उड़ाया, पुलिस ने की पूछताछ

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में प्रतिबंध के बावजूद ड्रोन उड़ाने पर महाकाल पुलिस ने सोमवार सुबह कुछ लोगों से पूछताछ की। इस पर उन्होंने कहा कि वह डिस्कवरी चैनल से हैं और उन्होंने परमिशन लिया है। सारी जानकारी लेने के बाद पुलिसकर्मी ने उन्हें जाने दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दरअसल, डिस्कवरी चैनल की ६ सदस्यीय टीम सोमवार को मंदिर में शूट कर रही थी। कुछ सदस्य कोटितीर्थ कुंड के समीप शूटिंग कर रहे थे तो कुछ नीलकंठ द्वार पर। इसी दौरान नीलकंठ द्वार पर मौजूद टीम के सदस्यों ने ड्रोन उड़ाया। प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उडऩे की सूचना मिलते ही महाकाल थाने से एक पुलिस जवान मौके पर पहुंच गया और ड्रोन उड़ाने वालों से पूछताछ शुरू की।

टीम के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने परमिशन ली है, उन्हें आवेदन भी दिखाया। इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि यह परमिशन लेने को लिए लिखा गया है आवेदन है, परमिशन नहीं। इसकी सूचना पुलिस जवान ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दी। हालांकि, बाद में पता चला कि उन्हें जनसंपर्क के ज्वाइंट डायरेक्टर अरुण राठौर लेकर आए थे और शूटिंग की परमिशन भी थी तब उन्हें जाने दिया गया।

Advertisement

इनका कहना
ड्रोन उड़ाने वाले लोग डिस्कवरी चैनल से थे। उन्हें जनसंपर्क के ज्वाइंट डायरेक्टर लेकर आए थे। उनके पास परमिशन भी थी।
मूलचंद जूनवाल
सहायक प्रशासक
श्री महाकालेश्वर मंदिर

Advertisement

Related Articles