Honda ने नया 2025 Activa स्कूटर लॉन्च किया

टू-व्हीलर ऑटो कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपना नया स्कूटर 2025 होंडा एक्टिवा लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर का नाम होंडा एक्टिवा 110 है. आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा स्कूटर देश का काफी पॉपुलर स्कूटर है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

कंपनी ने अब इसी स्कूटर को एक नया अपडेट दिया है. Honda Activa 110 स्कूटर को काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है. यह स्कूटर एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स से लेस हैं. ऐसे में नया एक्टिवा स्कूटर लोगों को काफी पसंद आने वाला है.

होंडा एक्टिवा 110 स्कूटर की कीमत

advertisement

होंडा एक्टिवा 110 स्कूटर को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें स्टैंडर्ड (STD), डिलक्स (DLX) और टॉप मॉडल H-Smart शामिल है. होंडा एक्टिवा 110 स्कूटर की कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 80,950 रुपये से शुरू है. स्कूटर में 6 कलर ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें व्हाइट, ब्लू, ब्लैक, ग्रे मेटालिक, रेड मेटालिक और सीरेन ब्लू कलर उपलब्ध है.

होंडा एक्टिवा 110 पावर

advertisement

होंडा एक्टिवा के नए स्कूटर में कुछ मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं. इसमें राइडर्स के राइडिंग एक्सपीरियंस को भी सुधारा गया है. स्कूटर में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर PGM-Fi इंजन दिया गया है, जो OBD2B compliant के साथ आता है. ये इंजन 8,000 RPM पर 5.88 kW की पावर और 5,500 RPM पर 9.05 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा ये स्कूटर आइडलिंग स्टॉप सिस्टम के साथ आ रहा है, जिससे स्कूटर की माइलेज में सुधार होगा.

होंडा एक्टिवा 110 के फीचर्स

नए होंडा एक्टिवा के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.2 इंच की टीएफटी डिस्प्ले है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. राइडर को स्कूटर में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट का भी सपोर्ट मिलता है.

Related Articles

close