होटल में आत्महत्या करने वाली युवती के परिजन आए, अंतिम संस्कार यहीं करेंगे

प्रेमी से मोबाइल पर कर रही थी बात, उसी दौरान हुआ विवाद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। कंठाल-तेलीवाड़ा के बीच स्थित गुरुकृपा होटल में अहमदाबाद की युवती ने आत्महत्या कर ली थी। कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम रूम में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। देर शाम परिजन उज्जैन पहुंचे। आज पुलिस शव का पीएम कराएगी।

अहमदाबाद निवासी 21 वर्षीय कोमल पिता राजेश जोशी ने गुरुकृपा होटल में आत्महत्या की थी। वह अपने मंगेतर हार्दिक के साथ उज्जैन दर्शन करने आई थी। पुलिस की सूचना पर उसकी बहन प्रीति सहित 10 परिजन बुधवार शाम उज्जैन पहुंचे। प्रीति ने बताया कि कोमल और हार्दिक की करीब 4 साल पहले सगाई हुई थी। दोनों अक्सर साथ में ही रहते व घूमते थे। उज्जैन आने पर कोमल ने फोन किया और कहा था कि बच्चों के लिए कपड़े खरीदकर ला रहे हैं साइज बता दो। अगली रात को पुलिस से उसकी मृत्यु की खबर मिली।

advertisement

मरने से पहले बहन को किया मैसेज

प्रीति ने बताया कि कोमल ने रात करीब 11 बजे उसके मोबाइल पर मैसेज किया जिसमें लिखा था बहन तुझसे अर्जेंट बात करनी है फोन उठा। मेरा मोबाइल स्वीच ऑफ था। उसका मैसेज सुबह देखा तब तक वह आत्महत्या कर चुकी थी। प्रीति ने बताया कि कोमल का अंतिम संस्कार उज्जैन में ही करेंगे।

advertisement

कमरे में मिली शराब, सिगरेट

कोतवाली पुलिस ने गुरुकृपा होटल के रूम नंबर 1 की जांच की जहां शराब की बोतल और सिगरेट के पैकेट पड़े मिले। पुलिस का कहना है कि हार्दिक और कोमल ने साथ में शराब पी थी जिसके बाद हार्दिक पानी लेने नीचे गया तभी कोमल ने आत्महत्या की थी।

जिससे बात कर रही था वह अमन था

प्रीति ने बताया कि कोमल का दो वर्ष से अमन नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह हार्दिक के साथ उज्जैन आई होटल में ठहरी। घटना की रात भी वह अमन से ही बात कर रही थी जिसकी जानकारी हार्दिक को भी थी। अमन और कोमल के बीच कुछ विवाद हुआ। उसने अहमदाबाद लौटने की बात भी कही थी।

Related Articles

close