लूट का आरोपी जेल प्रहरियों की मदद लेकर अस्पताल से फरार

दोनों प्रहरी सस्पेंड, गंभीर धाराओं में केस दर्ज, फरार बदमाश की तलाश में नाकेबंदी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। नागदा स्थित शराब कंपनी के ऑफिस में लूट की वारदात को अंजाम देने वाली ग्वालियर की गैंग का एक बदमाश सिविल अस्पताल से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में जेल प्रहरियों की मिलीभगत सामने आने पर उन्हें सस्पेंड कर केस भी दर्ज कराया है।

पिछले माह नागदा के प्रकाश नगर स्थित शिवाबाबा शराब कंपनी के ऑफिस में ग्वालियर की गैंग ने 18 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने 5 जनवरी को ग्वालियर निवासी रोहित शर्मा सहित उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दो दिन पहले जेल में रोहित ने पैर में दर्द की शिकायत की तो उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से बुधवार सुबह 11 बजे वह फरार हो गया।

advertisement

इस दौरान यहां जेल प्रहरी राजेश श्रीवास्तव और नीतिन दलोदिया की ड्यूटी थी। वह रोहित शर्मा को दोपहर 12 से 12.30 के बीच अस्पताल लेकर पहुंचे जबकि उन्होंने जेल अधीक्षक को शाम 6 बजे फोन पर रोहित के फरार होने की सूचना दी। डीआईजी केके पांडे ने दोनों प्रहरियों को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

रतलाम सर्कल में आती है जेल

advertisement

केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि सर्कल जेल अधीक्षक सुरेंद्रसिंह राणावत ने प्रहरियों के खिलाफ खाचरौद थाने में केस दर्ज कराया है। उक्त जेल रतलाम सर्कल में आती है। डीआईजी जेल ने दोनों प्रहरियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

सरगना अब भी फरार
25 दिसंबर को कौशल गुर्जर, रोहित शर्मा सहित 5 बदमाशों की गैंग ने शराब कंपनी के ऑफिस में कर्मचारियों को बंधक बननाकर 18 लाख की लूट को अंजाम दिया था। मामले में नागदा पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया लेकिन सरगना कौशल गुर्जर अभी फरार था। अब रोहित भी फरार हो गया। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की है।

Related Articles

close