उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल से दर्शन करने की व्यवस्था में बदलाव हुआ है। अब प्रोटोकॉल से आने वाले श्रद्धालुओं के टिकट पर अंकित प्रोटोकॉल पॉइंट नंबर चैक करने के साथ रजिस्टर में एंट्री की जा रही ताकि कोई भी फर्जी तरीके से दर्शन ना कर सके। नवागत प्रशासक प्रथम कौशिक के पदभार संभालने के बाद शनिवार से यह बदलाव हुआ है। इस व्यवस्था से कर्मचारी और पुलिसकर्मी दोनों खुश हैं। उनका कहना है जो बदलाव हुआ, वह शानदार है।
दरअसल, व्यवस्था में बदलाव के तहत 250 रुपए का शुल्क चुकाकर प्रोटोकॉल से दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है। इसमें जारी होने वाले टिकट का नंबर, श्रद्धालुओं को ले जाने वाले शख्स का नाम, कितने दर्शनार्थी और किसके रिफ्रेंस से जा रहे उनके नाम की एंट्री की जा रही है।
हर चैकिंग पॉइंट पर कर्मचारी इसकी जांच कर रहे हैं ताकि दर्शन करने में किसी भी तरह फर्जीवाड़़ा ना हो सके। नई व्यवस्था से खुश कर्मचारियों ने बताया कि पहले दो लोगों के टिकट पर चार व्यक्ति दर्शन करने चले जाते थे जिसकी कोई एंट्री नहीं होती थी लेकिन अब एंट्री किए जाने से दर्शनार्थियों की सही जानकारी मिल सकेगी।