देसाई नगर में चाकूबाजी के बदमाशों को किया गिरफ्तार

By AV NEWS

बर्थडे पार्टी का वीडियो न बनाने की बात को लेकर किया था प्राणघातक हमला

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। 1 जनवरी को देसाई नगर में डीजे बजाकर बर्थडे पार्टी मना रहे बदमाशों को एक व्यक्ति ने डीजे बंद करने को कहा तो बदमाशों ने उसके घर में घुसकर चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया। माधव नगर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके साथियों की तलाश की जा रही है।

यह था मामला- देसाई नगर निवासी अंकित गौड़ पिता अजय गौड़ ने पुलिस को बताया था कि मेरे घर के बाहर स्वयं त्रिपाठी अपनी बर्थडे पर साथियों को इक_ा कर डीजे गाड़ी बुलवाकर हुल्लड़ कर रहा था।

घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड ना करने की बात को लेकर मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से मुझ पर व मेरे परिवारजनों पर चाकू घोंप कर घायल किया। पुलिस टीम ने स्वयं त्रिपाठी, तरुण गिरी, राज मेहता, जग्गू पासी के घर दबिश देकर परिजनों से पूछताछ के बाद स्वयं त्रिपाठी को गिरफ्तार कर डीजे गाड़ी को जप्त किया गया। अन्य साथी के बारे में पूछताछ की।

गभीर अपराधों का आरोपी है बदमाश

स्वयं पिता अमीस के खिलाफ पूर्व में मारपीट,गाली गलोच, हत्या का प्रयास, अपराधिक अतिचार जैसी धाराओं में कुल तीन अपराध थाना माधवनगर में दर्ज है। उसके साथी तरुण, राज मेहता, जग्गू सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं।

Share This Article