Advertisement

सिटी स्कैन मशीन के लिए चरक अस्पताल में तैयार हो रहा रूम

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। शासन द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर के भवनों को तोड़कर नया मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज निर्माण शुरू कराया गया है। भवनों में संचालित होने वाले वार्ड, कार्यालय को चरक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन यहां सिटी स्कैन विभाग अब तक संचालित हो रहा था। चरक अस्पताल में इसके लिए रूम तैयार कराया जा रहा है। जिसमें एक माह का समय लगने की संभावना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

जिला चिकित्सालय के पुराने शिशु वार्ड के पास थेटा सिटी स्कैन का संचालन हो रहा था। यहां पर आयुष्मान कार्डधारी सहित बीपीएल और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की न्यूनतम दरों में जांच होती थी। मेडिकल कॉलेज के लिए अस्पताल परिसर के सभी भवनों को तोड़ने का काम जारी है, लेकिन सिटी स्कैन यूनिट को अन्यत्र स्थापित करने पर पिछले दिनों तक निर्णय नहीं हो पाया था। अब इसे चरक अस्पताल में लगाने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है।

पुराने भवन से निकाली मशीनें

Advertisement

जिला चिकित्सालय में लगी थेटा सिटी स्कैन मशीन को निकालकर चरक अस्पताल में रखकर रूम खाली कर दिया गया है। चरक अस्पताल में इसके लिए रूम तैयार होने के बाद इंजीनियरों द्वारा मशीन को पुन: स्थापित कर चालू किया जाएगा। इस प्रक्रिया में अधिक समय लगने की संभवना के चलते मरीजों को प्रायवेट जांच कराना होगी।

चरक अस्पताल के भूतल पर दवा वितरण केन्द्र था। इसे आरएमओ कार्यालय के पास ट्रांसफर कर इसके स्थान पर सिटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। मशीन के लिए कमरे तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें पूरा होने में करीब एक माह का समय लगेगा।

Advertisement

सभी सुविधाएं मिलना शुरू होंगी

चरक अस्पताल में ही अब मरीजों को सिटी स्कैन सहित सभी सुविधाएं मिलना शुरू होंगी। सिटी स्कैन मशीन के लिए रूम तैयार हो रहा है। कुछ समय के लिए मरीजों को प्रायवेट जांच कराना पड़ेगी। मशीन स्थापित होते ही इसका संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।-डॉ. अजय दिवाकर, सिविल सर्जन

Related Articles