4 दिन से लापता सीएसपी ने भाई-बहन को प्रयागराज जाने का किया था मैसेज

By AV NEWS 2

छुट्टी का आवेदन देकर गए, पारिवारिक विवाद हो सकता है: एसपी

उज्जैन। कोतवाली सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा 4 दिनों से लापता हैं। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है। विभाग में अनेक प्रकार की चर्चाएं हैं। इस बीच उन्होंने अपने भाई व बहन को मोबाइल पर प्रयागराज जाने का मैसेज किया है। पुलिस अब इसकी पुष्टि करने में लगी है।

सीएसपी मिश्रा के बिना सूचना के घर छोड़कर जाने के संबंध में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया वह छुट्टी का आवेदन देकर गए थे। उन्हें तीन दिन बाद वापस लौटना था लेकिन ड्यूटी पर नहीं आए हैं। उनका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा था इस कारण परिजन चिंता में थे। पत्नी ने उनके बिना बताए घर से जाने की बात कही थी।

चिंता में पत्नी की तबीयत भी बिगड़ने लगी। बुधवार को सीएसपी मिश्रा के भाई व बहन के मोबाइल पर मैसेज आया कि 10 दिनों के लिए प्रयागराज जा रहा हूं। एसपी शर्मा ने बताया संभवत: पारिवारिक विवाद के चलते एसपी मिश्रा घर पर बिना बताए कहीं गए हैं और मोबाइल बंद किया है। उनके लौटने पर स्थिति स्पष्ट होगी।

Share This Article