क्राइम पेट्रोल देख 70 हजार चुराए साड़ी पहनने के बाद भी पकड़ाया

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखकर एक चोर ने अनूठी तरकीब अपनाई। पुलिस से बचने के लिए उसने साड़ी और ग्लब्स पहनकर ग्राम बिहारिया में पेट्रोल पंप से 4-5 फरवरी की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे 70 हजार रुपए चोरी कर लिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पानबिहार चौकी पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि चोर पहले ग्राहक बनकर पंप पर आया था। जूतों के आधार पर पुलिस कपिल पिता नानूराम गोयल निवासी अरनिया नजीक तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार करते हुए 70 हजार रुपए भी जब्त कर लिए। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा सके।

View this post on Instagram

A post shared by AKSHAR VISHWA UJJAIN (@aksharvishwaujjain)

Related Articles