मानपुर में हादसा: बाइक को टक्कर मारकर टैंकर से टकराई ट्रैवलर
अक्षरविश्व न्यूजइंदौर/महू। महू के पास मानपुर में एक ट्रैवलर ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर टैंकर में जा घुसी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों ने इंदौर के एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे हुआ। ट्रैवलर में सवार सभी यात्री कर्नाटक के बेलगाम जिले के रहने वाले हैं, जो महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे।
एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 17 घायल लाए गए थे। इनमें से सागर (65) और नीतू (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक बच्चे को पीआईसीयू में एडमिट किया गया है। बाकी लोग हड्डियां टूटने और चोट लगने के कारण एडमिट हैं। उनकी हालत ठीक है। मानपुर थाने के एसआई रवि के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार हिमांशु और शुभम की भी मौत हुई है। हिमांशु धरमपुरी और शुभम सेंधवा का रहने वाला था।
हादसे में 15 घायल
सविता पत्नी तुकाराम 40 साल, सुभाष रेन 35 साल, शीतल रामचंद्र 27 साल, तीरथ पिता रामचंद्र, 48 साल, श्रुति पति अमर 32 साल, भाव सिंह 36 साल, शिव सिंह पिता श्रीकांत 31 साल, बबीता पति फकीरा 56 साल, राजू 63 साल, मालवा पति कृष्णा 60 साल, सुनीता पति श्रीकांत 50 साल, प्रशांत, 52 साल शंकर 60 साल, लता 62 साल, बांगल वडियप्पा 55 साल