48 सेकंड के फुटेज में पत्थर फेंकते नजर आए, महाकाल पुलिस तलाश रही
उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित गणेश कॉलोनी में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात युवकों ने एक घर की खिडक़ी का कांच फोड़ दिया। घटना का 48 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुछ युवक पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। मामले में फरियादी ने महाकाल थाने में शिकायती आवेदन दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जयसिंहपुरा, गणेश कॉलोनी में किशोर पिता दौलतराम पंड्या रहते हैं जो गैस सिलेंडर सप्लाय करने का काम करते हैं। उनके द्वारा मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब १ बजे अज्ञात युवकों ने उनकी एक खिडक़ी का कांच पत्थर मारकर फोड़ दिया। उन्होंने पड़ोसियों से पूछा लेकिन किसी को भी जानकारी नहीं थी। इसके बाद किशोर पंड़््या ने महाकाल थाने में शिकायत की। गुरुवार दोपहर मौके मुआयना करने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें कुछ युवक पत्थर फेंकते नजर आए। पुलिस उनकी पहचान के प्रयास कर रही है।