इंदौर से महाकाल मंदिर द्वार तक होगा सिक्स लेन

By AV NEWS

एमपीआरडीसी को सौंपा हरिफाटक ओवरब्रिज का चौड़ीकरण

सर्वे के लिए दिल्ली से बुलाए एक्सपर्ट, जल्द बनेगी योजना

अक्षरविश्व एक्सक्लूसिव

सुधीर नागर|उज्जैन। देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर आने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर यह है कि इंदौर से महाकाल मंदिर के नीलकंठ द्वार तक सिक्स लेन रोड बनेगी। इससे लोग तेज रफ्तार से मंदिर तक का सफर कर सकेंगे। इसके लिए हरिफाटक ओवरब्रिज चौड़ीकरण का काम अब मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) को सौंपा गया है, जिसने इस पर काम शुरू कर दिया है।

सिंहस्थ 2028 की तैयारी के सिलसिले में मध्यप्रदेश सरकार ने यह बड़ा निर्णय किया है। हाल ही अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में हुई संभागीय बैठक में हरिफाटक ओवरब्रिज चौड़ीकरण का काम एमपीआरडीसी को सौंपने का निर्णय किया गया। पहले यह काम लोक निर्माण विभाग सेतु को सौंपा गया था, जिसने रेलवे के साथ संयुक्त सर्वे भी कर लिया था, लेकिन महामृत्युजंय द्वार तक सिक्स लेन का काम एमपीआरडीसी द्वारा किया जा रहा है।

इस कारण एमपीआरडीसी के माध्यम से ही महाकाल मंदिर तक सिक्स लेन का प्रस्ताव तैयार किया गया, जिसे अपर मुख्य सचिव ने हरी झंडी दे दी है। इससे हरिफाटक ओवरब्रिज के नीचे बेगमबाग कॉलोनी से महाकाल मंदिर के नीलकंठ द्वार तक सिक्स लेन बनने का रास्ता साफ हो गया है। एमपीआरडीसी ने ब्रिज चौड़ीकरण की तैयारी भी कर दी है।

सर्वे करने के लिए दिल्ली से एक्सपर्ट बुलाए हैं। जो पूरी योजना का खाका तैयार करेंगे। अपर मुख्य सचिव की बैठक से पहले संभागायुक्त संजय गुप्ता ने ब्रिज का निरीक्षण किया था, जिसमें यह विचार सामने आया था कि हरिफाटक ब्रिज का चौड़ीकरण भी एमपीआरडीसी को सौंप दिया जाए। एक ही एजेंसी के पास काम रहने से किसी तरह की अड़चन भी नहीं आएगी।

इंदौर तक सिक्स लेन का काम तेज

एमपीआरडीसी ने सिक्स लेन का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। जिन स्थानों पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाना है वहां रोड डायवर्शन कर काम शुरू कर दिया है। सिक्स लेन के अनुसार नई साइट पर समतलीकारण किया जा रहा है।

निर्णय हो चुका है- हरिफाटक ओवरब्रिज के चौड़ीकरण का काम एमपीआरडीसी को सौंपने का निर्णय हो चुका है। इससे महाकाल मंदिर पहुंच द्वार सिक्स लेन बनाई जाएगी। नीरजकुमार सिंह, कलेक्टर

Share This Article