वैलेंटाइन वीक के साथ ही फिजाओं में इश्क घुलने लगा है। प्रपोज डे के बाद कलेट डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। हर साल इसे 9 फरवरी को ही मनाया जाता है। चॉकलेट डे प्यार और मिठास के लिए जाना जाता है। इस दिन पार्टनर एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। चॉकलेट देने से इनका रिश्ते में प्यार की मिठास घुलती है और दिन और भी रोमांटिक बन जाता है। चॉकलेट डे के दिन अपनी बीवी, गर्लफ्रेंड या फिर पति या बॉयफ्रेंड को चॉकलेट देकर आप उनका दिन खास बना सकते हैं।
हालांकि, सिर्फ चॉकलेट देना ही काफी नहीं है। अगर चॉकलेट देने के साथ ही प्यार का इजहार भी किया जाए तो सोचिए आपके पार्टनर को कितना अच्छा महसूस होगा। तो अगर आप भी चॉकलेट के साथ अपने जीवनसाथी को प्यारभरे शब्दों में अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो यहां से चॉकलेट डे की शायरी, मैसेज, विशेस, कोट्स, GIF, ग्रीटिंग्स, स्टेटस और इमेज देख सकते हैं। चॉकलेट के साथ भेजा हुआ आपका एक मैसेज आपके साथी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है।