प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद भी आस्था से सराबोर भक्त संगम में पुण्य की डुबकी लगाने उमड़ रहे हैं. शुक्रवार सुबह से ही लाखों श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच रहे हैं और इस बीच कुंभ में आ चुके श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है.
महाकुंभ के 33वें दिन तक 50 करोड़ स्नानर्थियों में से 20 करोड़ ने तो केवल 6 में ही स्नान किया. ये छह दिन मौनी अमावस्या, मौनी अमावस्या से एक दिन पहले, पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, माघ मेला और बसंत पंचमी के स्नान थे.अब महाकुंभ में एक और प्रमुख स्नान पर्व महाशिवरात्रि बचा है, जिस पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इस दिन लाखों श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना के लिए संगम में आ सकते हैं.
तीर्थराज प्रयाग में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ट्रेनों और फ्लाइट्स में अगले तीन हफ्तों तक कोई जगह नहीं है. प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.