एनएनएम के तबादले का कर्मचारी संघ ने विरोध जताया ज्ञापन दिया

By AV News

उज्जैन। गर्भवती पंजीयन के मामले में लक्ष्य पूर्ति नहीं हुई। उठाए गए प्रभावी कदमों पर पुनर्विचार करने की मांग को लेकर न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा।

संभागीय अध्यक्ष एमआर मंसूरी एवं ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। मंसूरी ने बताया कि विगत दिनों सीएमएचओ ने समीक्षा बैठक में गर्भवती पंजीयन के मामले में समीक्षा की। तत्काल प्रभाव से 7 एनएनएम को शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।

कर्मचारी संघ ने इसका विरोध किया। उनका कहना है कि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कार्यरत एएनएम को ग्रामीण अंचल में स्थानांतरित करने के बजाए उनका वार्ड बदल दिया जाए या समयावधि बढ़ाई जाए ताकि लक्ष्य पूर्ति बाधित न हो। दूसरी ओर 16 एएनएम के लक्ष्य पूर्ति न होने से उनका वेतन काटा गया है जो कि न्यायोचित नहीं है। सीएमएचओ ने 25 फरवरी तक मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Share This Article