कुत्ते को बचाने में बाइक से गिरकर बेहोश हुआ युवक

By AV NEWS

कार चालक और अस्पताल स्टाफ की सजगता से वापस मिले 32 हजार रुपए, सोने की बाली

अक्षरविश्व न्यूज\:उज्जैन। एक युवक बडऩगर के पास गांव से उधार दिए रुपए लेकर बाइक से घर लौट रहा था। उजरखेड़ा रोड़ पर उसकी बाइक के सामने कुत्ता आया। उससे बचने के चक्कर में गिरकर बेहोश हो गया। कार चालक ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उसके बेहोश होने के कारण अस्पताल स्टाफ ने कपड़े चैक किए जिनमें हजारों रुपए थे। कान में सोने की बाली भी थी। जिसे पुलिस को सौंपकर पंचनामा बनाया और सुपुर्द किया गया।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार देर रात अज्ञात युवक को कार चालक सादलपुर निवासी शौकीन पिता धन्नालाल राठौर, चिकली निवासी राहुल पिता कैलाश चरक अस्पताल की इमरजेंसी में लाए थे। यहां ड्यूटी कर रहे राकेश पाठक, पटेल व डॉक्टर परिहार ने उसका उपचार शुरू किया। वह युवक बेहोश था इस कारण कपड़े चेक किए और महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी। थाने से एएसआई के.के. मालवीय अस्पताल आए। उन्हें स्टाफ ने युवक की जेब से मिले 32400 रुपए, सोने की बाली पंचनामा बनाकर सौंपी।

युवक बोला… उधार दिए रुपए वापस लेकर आ रहा था

सुबह होश में आए युवक गोकुल सिंह पिता देवीसिंह निवासी भगतसिंह मार्ग जयसिंहपुरा ने बताया कि मैंने नामनकुट बडऩगर में रहने वाले रिश्तेदार को उधार रुपए दिए थे। वहीं रुपए लेकर बाइक से लौट रहा था। उजरखेड़ा हनुमान मंदिर टर्न से गुजरते समय सामने अचानक कुत्ता आ गया। उससे बचने के चक्कर में गिरकर घायल होने के बाद बेहोश हो गया। होश आने पर देखा जेब में रखे रुपए नहीं थे और कान की बाली भी नहीं थी। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि उक्त सामान महाकाल पुलिस को सौंपा है।

Share This Article