शवयात्रा देख सीएम ने रुकवाया काफिला

By AV News 1

अंगारेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद किसानों की सुनी बात….

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार सुबह पत्नी सीमा यादव के साथ अंगारेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा के बाद वापस जाते वक्त एक शवयात्रा को देख सीएम ने काफिला रुकवाया। वे खुद भी गाड़ी से नीचे उतरे और नमन किया। सिंहस्थ के लिए प्रस्तावित ग्लोबल स्प्रिचुअल सिटी योजना में आ रही जमीन के मुद्दे पर भी किसानों से बात की।

अंगारेश्वर मंदिर पर सीएम डॉ. यादव बिना किसी कार्यक्रम के अचानक पहुंचे और पूजा अर्चना की। अचानक बने कार्यक्रम के कारण ज्यादा भीड़ भी नहीं आ सकी। रवि सोलंकी और किसान नेता केसरसिंह पटेल आदि ही उपस्थित थे। पटेल ने किसानों की समस्या को लेकर सीएम से चर्चा की और कहा सिंहस्थ 2028 के लिए हरिद्वार की तर्ज पर स्थाई निर्माण के लिए किसानों की जमीन भी अधिग्रहित की जा रही है। इससे किसान प्रभावित होंगे।

फोरलेन होगा मंदिर पहुंच मार्ग

सिंहस्थ से पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सरकार भक्तों को एक नई सौगात देने की तैयारी कर रही है। अंगारेश्वर मंदिर तक फोरलेन रोड बनेगा और अंगारेश्वर मंदिर को सिद्धवट मंदिर से जोडऩे के लिए 200 मीटर लंबा ब्रिज बनाया जाएगा। दोनों प्रस्ताव सिंहस्थ योजना में शामिल किए जा चुके हैं और जल्द ही स्वीकृति दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार सीएम ने ये कार्य प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया है।

Share This Article