10 के फटे नोट से कारोबार करने वाला सलमान का साथी ककनानी बड़ा हवाला कारोबारी निकला

By AV NEWS

दुबई मेें सलमान को बंगला दिलाने के लिए 5.44 करोड़ रुपए दिए

सलमान का वीजा और प्रॉपर्टी सहित कई दस्तावेज मिले

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। नागदा पुलिस की गिरफ्त में आए 60 हजार रुपए के इनामी बदमाश सलमान लाला के साथी प्रमोद ककनानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मंदसौर का रहने वाला है।

जब उससे पूछताछ की गई तब कई सनसनीखेज खुलासे हुए। पता चला कि प्रमोद देश का बड़ा हवाला कारोबारी है। वह 10 के फटे नोट से हवाला कारोबार कर रहा था। पुलिस के लिए ककनानी एक बड़ी उपलब्धि लेकर आया है। इसके माध्यम से वे 20 से ज्यादा लोग पकड़ में आएंगे जिनका प्रमोद से हवाला कारोबार का संबंध है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि जब सलमान लाला को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तब उसने अपने कई साथियों के नाम बताए थे। इनमें से मंदसौर का हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी भी था। जब पुलिस ने सलमान पर दबाव बनाया तब ककनानी ने ही उसे शरण दी थी। तभी से पुलिस ककनानी के पीछे लगी हुई थी। मुखबिर ने सूचना दी कि खाचरौद नाका स्थित भद्रकाली मंदिर व राजस्थान रेस्टोरेंट चौराहे पर प्रमोद आने वाला है। एएसपी नितेश भार्गव के नेतृत्व में दो टीम बनाई गई। जैसे ही प्रमोद पहुंचा पुलिस ने उसे घेराबंदी कर उज्जैन-जावरा बीओटी मार्ग से गिरफ्त में ले लिया।

लाला को फ्लैट दिलाया था

एसपी ने बताया कि प्रमोद ककनानी का बैकग्राउंड भी आपराधिक रहा है। उसके पिता शीतल ककनानी अपहरण व हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं। प्रमोद एनडीपीएस एक्ट व जुए के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पूछताछ में उसने सलमान लाला को हवाला के जरिए 5.44  करोड़ रुपए भेजे थे। फ्लैट खरीदने में भी उसने मदद की थी। प्रमोद के दुबई में भी कई लोगों से संबंध थे।

लाला के साथी ने भी मदद की थी: पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि राजस्थान के देवलजी में रहने वाला शाहरुख खान सलमान का दांया हाथा माना जाता है। उसने भी प्रमोद को २ करोड़ रुपए दिए थे। शाहरुख काफी चतुर है। उसी ने पासपोर्ट बनवाने में लाला की मदद की थी। पुलिस अभी तक पासपोर्ट कांड का पूरी तरह खुलासा नहीं कर पाई है

इस तरह से होता है हवाला कारोबार

एसपी ने प्रमोद के हवाले से बताया कि हवाला कारोबार कभी भी सीधे तौर पर नहीं होता, इसमें कोडवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। प्रमोद और ककनानी के बीच 10 के नोट से कारोबार हुआ। यानी आधा फटा नोट ककनानी के पास और आधा फटा नोट लाला के पास था। जब फटा नोट सामने वाले के पास पहुंच जाता है, इसका मतलब राशि का सौदा हो गया। इसी प्रकार प्रमोद ने करीब 20 लोगों से कारोबार किए हैं। जिनके नंबर पुलिस को मिल गए हैं। ककनानी इतना शातिर है कि उसने अपने मोबाइल से हवाला कारोबारियों के मैसेज डिलीट कर दिए हैं। साइबर सेल की मदद से वह मैसेज रिकवर किए जा रहे हैं।

Share This Article