कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप

By AV NEWS

बलिया से लोकमान्य तिलक तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सागर जिले के बीना जंक्शन पर ट्रेन को रोककर जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में बीना रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रुकी ट्रेन में बम होने की सूचना पर आरपीएफ की टीम पहुंची। बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाले 11072 कामायनी एक्सप्रेस को बीना स्टेशन पर रोका गया। आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

भोपाल कंट्रोल रूम रेलवे के आदेश पर ट्रेन की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम होने की अफवाह के चलते ये सारी कवायद की गई। कुछ डिब्बों से यात्रियों को भी निकाला गया और जांच की गई। साथ ही, इसकी सूचना सागर बम निरोधक दस्ते को दी गई, जहां से टीम बीना स्टेशन के लिए रवाना हो गई।

यही नहीं, एहतियात को तौर पर सागर रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट घोषित कर दिय गया है। इधर, बीना स्टेशन पहुंची जांच टीम ने ट्रेन के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर खाली कराया जा रहा है। इसके बाद पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। सागर से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है।

स्टेशन पर किसी को आने नहीं दिया जा रहा है। इससे पहले 26 मार्च 2024 को भी कामायनी एक्सप्रेस में इसी तरह से बम रखे होने की खबर आई थी। तब आनन-फानन में ट्रेन को उत्तर प्रदेश के जंघई स्टेशन पर रोका गया था। करीब तीन घंटे ट्रेन की जांच की गई थी। तब ये अफवाह झूठी निकली थी।

Share This Article