6 विधायकों ने भी ली मंत्रीपद की शपथ
शालीमारबाग से भाजपा विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री बनीं। उन्होंने रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ ली। बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।
शपथ से पहले रेखा गुप्ता ने गुरुवार सुबह मीडिया से बातचीत में कहा,’यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं PM मोदी और पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करती हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की CM बनूंगी। मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मंच पर उपस्थित रहा। रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली। तीसरे नंबर पर आशीष सूद, तो चौथे नंबर पर मनजिंदर सिंह सिरसा का शपथग्रहण हुआ। इसके बाद रविन्द्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शपथ ली।एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी उपस्थित रहे। अब सभी नजर पहली कैबिनेट मीटिंग पर है। देखना यही है कि पहली मीटिंग में क्या निर्णय लिए जाते हैं।