दूसरे की जमीन दिखाकर 18 लाख रु. बीघा में सौदा

By AV NEWS 1

5 लाख का अनुबंध करवाने के बाद भी रजिस्ट्री से इंकार

उज्जैन। जयसिंहपुरा में रहने वाले युवक को एक व्यक्ति ने 18 लाख रुपए बीघा में खेती की जमीन दिखाई। 5 लाख रुपए लेकर अनुबंध किया और बाद में रजिस्ट्री कराने से इंकार कर दिया। महाकाल थाना पुलिस ने बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा में रहने वाले चेतन पिता रामप्रसाद माली ने धोखाधड़ी का आवेदन दिया था जिसमें उल्लेख था कि संजय माली पिता सुखराम ने वर्ष 2022 में 18 लाख रुपए बीघा की कृषि भूमि का सौदा किया था।

उस दौरान अनुबंध के तौर पर 5 लाख रुपए एडवांस लिए और शेष राशि रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ था। जब रजिस्ट्री कराने की बात संजय से कही तो वह पहले आनाकानी करता रहा और बाद में इंकार कर दिया। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद संजय के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत केस दर्ज किया है।

Share This Article