राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप नहीं, कलेक्टर नाराज
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में राजस्व वसूली में आशा अनुरूप कार्य न होने पर घट्टिया, माकड़ौन और खाचरौद के तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान फार्मर रजिस्ट्री के कार्य के प्रतिशत में निरंतर सुधार कर प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा और रबी गिरदावरी का प्रतिशत भी बढ़ाए जाने के लिए कहा गया। जिले में राजस्व वसूली की कलेक्टर ने तहसीलवार समीक्षा की गई।
आरसीएमएस में नामांतरण की समीक्षा के दौरान 3 से 6 माह की अवधि में 124 प्रकरण लंबित पाए गए, कलेक्टर ने कहा कि इन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए। बंटवारे के प्रकरणों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति ना पाई जाने पर नायब तहसीलदार नागदा, खाचरौद और अपर तहसीलदार नागदा को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा रिकॉर्ड दुरुस्ती के लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने विद्युत प्रदाय, कुल विद्युत कनेक्शन की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने एमपीईबी को विद्युत रखरखाव संबंधी कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वर्तमान में ट्रांसफॉर्मर की संख्या और खराब ट्रांसफार्मर्स को रिप्लेस करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
8.89 करोड़ की वसूली बाकी है
इस वित्तीय वर्ष में आज दिनांक तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 12.11 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली की जा चुकी है जबकि 8.89 करोड़ रुपए की राशि की वसूली की जाना शेष है। राजस्व वसूली में आशा अनुरूप कार्य न होने पर घट्टिया, माकड़ौन और खाचरोद के तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। राजस्व के 6 महीने से अधिक लंबित प्रकरणों का भी आगामी 31 मार्च तक शत प्रतिशत निराकरण करने के लिए कहा गया।