गुजरात के कच्छ जिला स्थित भुज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर से नौ लोगों के मारे जाने की खबर है।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना में कई लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।जानकारी के अनुसार, दुर्घटना केरा और मुंद्रा के बीच हुई। जिसमें एक निजी बस और ट्रक के बीच दुर्घटना हो गई। बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे।